Meher Sir Sangati Ka Fal Question answer Class 5 | Sangeet ka phal question answer | Sangeet ka phal question answer Question and answer.
शब्दार्थ :
बोली-भाषा (
वर्ष – साल, सम्बत्सर
सवार - चढ़ना
पथ - रास्ता, राह, मार्ग
भटक गये - भूल गये
आभूषण – गहने
हड़बड़ाना - घबराना
मधुर - मीठा
अन्तरप्रभेद - पार्थक्य
आँधी - तुफान
बिछुड़ - अलग
पावन -पवित्र
शिष्ट - शान्त
सोच-भावना
जुड़वाँ - संतरण करना
मति - मन
काल- समय
अभ्यास प्रश्नोत्तर
१. नीचे दिये गये प्रश्नों के उत्तर दीजिए ।
(क) वृक्ष पर कौन रहते थे ?
उ - वृक्ष पर एक तोता और उसके दो बच्चे रहते थे ।
(ख) उनके नाम क्या - क्या थे ?
उ - उनके नाम सुपंखी और सुकंठी थे ।
(ग) दोनों कैसे अलग हो गये ?
उ - दोनों आँधी के कारण अलग हो गये ।
(घ) राजा क्या करने जंगल गये थे ?
उ- राजा शिकार करने के लिए जंगल गये थे।
(ङ) वे तालाब के पास क्यों गये थे ?
उ - वे तालाब के पास पानी पीने गए थे ।
(च) पेड़ पर बैठे तोते ने राजा से क्या कहा ?
उ - पेड़ पर बैठे तोते ने राजा से कहा- “पकड़ो- पकड़ो राजा यहाँ सोया है । इसके गले में मोतियों की माला है और अनेक आभूषण भी हैं । इसे मार कर झाड़ी में डाल दो ।"
(छ) ऋषि के आश्रम में बैंठे तोते ने राजा से क्या कहा ?
उ- ऋषि के आश्रम में बैठे तोते ने राजा से कहा-
“आइए राजन, आइए, ऋषि के इस पावन आश्रम में आपका स्वागत है ।"
२.सही वाक्य पर तथा गलत पर X का चिह्न लगाइए ।
(क) तोते के दो बच्चों के रंग-रूप और व्यवहार में कोई अन्तर नहीं था
उ - (√)
(ख) बस्ती में जो तोता था उसका नाम था कंठी ।
उ - (x)
(ग) सुकंठी ने राजा का स्वागत किया उ- (√)
(घ) राजा ने एक पेड़ के नीचे थकान मिटायी ।
3- (√)
(ङ) सुपंखी और सुकंठी दोनों जुड़वाँ भाई थे ।
उ - (x)
भाषा अध्ययन
३. नीचे दिये गये शब्दों को शुद्ध करके लिखिए ।
उ- सूपंखी - सुपंखी
व्यबहार - व्यवहार
शेना - सेना
बाणी - वाणी
मधूर - मधुर
शंगति - संगति
परीबेश – परिवेश
नीती – नीति
-
४. नीचे दिये गये शब्दों के विलोम शब्द लिखिए ।
उ -
मधुर - कर्कश / कटु
बच्चा - बुढ़ा
मारना - बचाना
जागना - सोना
ठंडा-गर्म
ज्ञानी - मूर्ख
दूर - पास
कर्कश - मधुर
नीचे दिये गये शब्दों का प्रयोग करके वाक्य बनाइए ।
उ - पथ -यही सही पथ है ।
मधुर - सदा मधुर बातें बोले ।
स्वागत - आपका यहाँ स्वागत है ।
बोली - सदा मीठी बोली बोले ।
शिकार - राजा जंगल में शिकार करने गये थे ।
थकान - मेरी थकान दूर हो गई।
No comments:
Post a Comment