web page for every book School , College , Engineering .

Saturday, November 9, 2024

Class 5 Murkha raj Question Answer | Mehersir.in

Saraswati Shishu Vidya Mandir Class 5 Hindi Book Question Answer Murkha Raj | सरस्वती हिंदी भाषा सोपान पाठ -मुर्खराज | SSVM 5th Class Hindi .

Class 5 Murkha raj Question Answer | Mehersir.in

Murkhraj Question Answer


शब्दार्थ :

आँखें चढ़ाकर - गुस्से से 

दोष – गलती

बेगम - बादशाह की पत्नी 

स्मरण – याद रखना

अचानक – तत्क्षणात्

भड़कना - क्रोध प्रकाश करना 


१. नीचे दिये गये प्रश्नों के उत्तर दीजिए ।


(क) बादशाह की बेगम किससे बातें कर रही थीं ?

उ- बादशाह की बेगम अपनी किसी सखी से बात कर रही थीं ।

(ख) बेगम ने बादशाह को क्या कहकर सम्बोधित किया ?

उ - बेगम ने बादशाह को “आइए मूर्खराज" कहकर संबोधित किया ।

(ग) मनुष्य कितने प्रकार से मूर्ख कहलाता है ?

उ - मनुष्य पाँच प्रकार से मूर्ख कहलाता है ।

(घ) क्या बीरबल के उत्तर से बादशाह प्रसन्न हुए ? क्यों ?

उ - हाँ, बीरबल के उत्तर से बादशाह प्रसन्न हुए, क्योंकि बादशाह को अपनी मुर्खता समझ में आ गई। 

नीचे दिये गये वाक्यों के खाली स्थान भरिए ।


(क) बादशाह अपने..........में गये ।

उ - महल

(ख) बादशाह महल में.......... होकर बैठ गये ।

उ- उदास

(ग) बेगम से पूछना बादशाह को......... नहीं लगा ।

उ- अच्छा

(घ) बिना कारण .......... लगाने वाला मूर्ख कहलाता है ।

उ - दोष


भाषा अध्ययन

३. क्रिया किसे कहते हैं ।

उ - जिस शब्द से किसी भी काम के करने या होने का बोध होता है, उसे क्रिया कहते हैं ।


४. नीचे दिये गये वाक्यों में क्रिया शब्द पर गोला चिए ।


(क) बेगम खड़ी हो गईं ।

उ -बेगम खड़ी हो गईं।

(ख) बादशाह उदास होकर बैठ गये ।

उ- बादशाह उदास होकर बैठ गये ।

(ग) बच्चे तालियाँ बजा रहे हैं।

उ- बच्चे तालियाँ बजा रहे हैं।

(घ) सीता पुस्तक पढ़ रही है।

उ सीता पुस्तक पढ़ रही है।


५। नीचे दिये गये शब्दों को शुद्ध करके लिखिए ।


उ- बिरबल -बीरबल

बुद्धीमान -बुद्धिमान

बादसाह -बादशाह


६. नीचे दिये गये शब्दों के स्त्रीलिंग रूप लिखिए ।


उ- राजा रानी

मूख - मूखी

सेवक-सेविका

बुद्धिमान - बुद्धिमती


७. निम्न प्रश्नों के उत्तर लिखिए ।


(क) वचन किसे कहते हैं ?

उ- शब्द के जिस रूप से उसके एक या एक से अधिक संख्या का बोध होता है उसे बचन कहते हैं ।


No comments:

Post a Comment

Comments