Swaraswati Sishu Vidya Mandir Class 5 Hindi Ssvm phool ki chah question answer | Ssvm phool ki chah question answer class 5 pdf Ssvm phool ki chah question answer class 5 .
सुर - देवता
ललचाऊँ - पाने के लिए अधीर होना
शव- लाश
इठलाऊँ - गर्व करना
शीश मस्तक (Age) जावे जाए
हरि भगवान, ईश्वर
अभ्यास प्रश्नोत्तर
१. नीचे दिये गये प्रश्नों के उत्तर दीजिए ।
(क) फूल कहाँ-कहाँ चढ़ाए जाते हैं ?
उ - फूल सुरबाला के गहनों में प्रमी माला में सम्राटों के शवपर, देवी के सिर पर चढ़ाएजाते हैं ।
(ख) इस कविता का कवि कौन है ?
उ - इस कविता के कवि माखनलाल चतुर्वेदी हैं ।
(ग) फूल क्या नहीं चाहता है ?
उ - फूल सुरबाला के गहनों में गूंथा जाना, प्रमी माला में बिंध जाना, सम्राटो के शव पर चढ़ना, देवी के सिर पर चढ़ना नहीं चाहता है ।
(घ) फूलों की देख भाल कौन करता है ?
उ - फूलों की देख भाल माली करता है।
(ङ) फूल वनमाली से क्या कहता है ?
उ फूल वनमाली से कहता है कि हे वनमाली ! तुम मुझे तोड़ कर उस रास्ते पर फेंक देना जिस रास्ते से मातृभूमि के लिए शीश चढ़ाने के लिए वीर सौनिक जाते हैं ।
२. कविता की पंक्तियाँ पूरी कीजिए ।
(क)
उ - चाह नहीं, में सुरबाला के
गहनों में गूँथा जाऊँ ।
(ख)
उ - चाह नहीं सम्राटों के शव,
पर हे हरि डाला जाऊँ ।
(ग)
उ - मुझे तोड़ लेना वनमाली,
उस पथ पर देना तुम फेंक ।
No comments:
Post a Comment