Saraswati Shishu Vidya Mandir class 5 Hindi chapter 1 Prarthana प्रार्थना question answer | Class-5 Hindi Prarthana Saraswati Hindi Bhasa Sopan Bhag-4 Book Question with answer SSVM | Class 5 Hindi Chapter - 1 Saraswati Shishu Mandir Question Answer | SSVM HINDI | CLASS 5 | PRARTHANA | Ssvm class 5 hindi chapter 1 prarthana question answer questions | Ssvm class 5 hindi chapter 1 prarthana question answer english Prarthana poem in Hindi 5th Class.
Class 5 Hindi Chapter 1 Prathana Question Answer
१.
शब्दार्थ :
-
जग - संसार दुनिया, जगत (धान)
अम्बर – आसमान, नभ, गगन (शा)
स्वामी - प्रभु, मालिक
छितराए – इधर उधर बिखराए
पालनहारे - पालनेवाले
कर्म - काम, कार्य
अनुचित – जो उचित न हो
अभ्यास प्रश्नोत्तर
नीचे दिये गये प्रश्नों के उत्तर दीजिए ।
(क) हमारा संसार किसने बनाया है ?
उ - हमारा संसार भगवान ने बनाया ।
(ख) तारे कहाँ चमकते हैं ?
उ - तारे आकाश में चमकते हैं।
(ग) नदियाँ किसने बनायीं ?
उ- नदियाँ भगवान ने बनायीं ।
(घ) हमारे काम कैसे होने चाहिए ?
उ- हमारे काम अच्छे, सबके मन को भाने वाले होने चाहिए ।
(ङ) कविता में ईश्वर से क्या प्रार्थना की गई है ?
उ - कविता में ईश्वर से यही प्रार्थना की गई है कि हे ईश्वर ! हम सब बच्चों को सद्बुद्धि दीजिए, जिससे हमसे कोई अनुचित काम न हो ।
२. कविता की पंक्तियाँ पूरी कीजिए ।
(क) तुमने यह संसार...............
तुमसे....................
उ -
तुमने यह संसार बनाया
तुमसे हमने सब कुछ पाया ।
(ख) हे प्रभु! .........................
...............................भी न हो ।
उ - हे प्रभु ! ऐसी बुद्धि हमें दो ।
हमसे अनुचित कुछ भी न हो ।
भाषा अध्ययन
३. नीचे दिये गये शब्दों को शुद्ध करके लिखिए ।
उ- स्वामि - स्वामी
दुनिया – दुनिया
दाश - दास
सेबक - सेवक
अम्बर -अम्बर
पर्यायवाची शब्द लिखिए ।
४.
उ- स्वामी - मालिक
संसार - जगत
दास-सेवक
फूल - पुष्प
५. क को ख के सही शब्दों से मिलाइए ।
अच्छे - बुरे
अम्बर - धरती
दास - स्वामी
माता - पिता
अनुचित - उचित
No comments:
Post a Comment