Saraswati Shishu Videya Mandir Pap Kya Hai Question Answer SSVM paap kya hai in hindi class 5 question answer | SSVM 5 Class Hindi Chapter 5 Pap Kya Hai Question Answer | SSVM Class 5 | Saraswati Shishu Mandir class 5 | Saraswati Shishu Mandir class 5 Hindi Question Answer | Saraswati Shishu Mandir class 5 .
Paap Kya Hai Question Answer
शब्दार्थ :
ताप – गरमी
अनर्थ – नुकसान
दूजा दूसरा
सन्ताप – दुःख
सम्मान आदर
हिन – मंगल
मान – सम्मान
पीडन - कष्ट
अभ्यास प्रश्नोत्तर
१. नीचे दिये गये प्रश्नों के उत्तर दीजिए ।
(क) बच्चे दादी अम्मा से किसके बारे में जानना चाहते हैं ?
उ - बच्चे दादी अम्मा से पाप के बारे में जानना चाहते हैं ।
(ख) पुण्य कैसा होता है ?
उ - पुण्य सदा सुखदायी होता है।
(ग) अनर्थ कौन करता है ?
उ- पाप अनर्थ करता है ।
(घ) दूसरों के लिए हमें क्या करना चाहिए ?
उ - दूसरों के लिए हमें भलाई करनी चाहिए । सबको सुख पहुँचाना चाहिए जिससे सारा संसार सुखी हो सके ।
जगत में कौन महान बनता है ?
उ जो दूसरों को सुख देकर पुण्य कमाता है वही जगत में महान होता है।
२. कविता की पंक्तियाँ पूरी कीजिए ।
(क)
उ - प्यारे बच्चो सुनो ध्यान से, पाप पुण्य का अर्थ ।
पुण्य सदा सुखकर होता, करता पाप अनर्थ ।
(ख)
उ - सबके हित का काम पुण्य है,
परहित निज- हित मान ।
सबको सुख दो पुण्य कमाओ,
जग में बनो महान ।
३. सही वाक्य पर तथा गलत पर * का चिह्न लगाइए ।
(क) पुण्य सदा दुःख दायी होता है ।
3- (x)
(ख) पाप सदा सुखकर होता है ।
3- (x)
(ग) पुण्य से अनर्थ होता है ।
3- (*)
(घ) हमें पाप से बचकर रहना चाहिए
3- (Right)
(ङ) पुण्य कर्म करने से सम्मान मिलता है ।
3- (Right)
भाषा अध्ययन
४. नीचे दिये गये शब्दों के सामने उनके लिंग लिखिए ।
उ - अम्मा - स्त्रीलिंग
औरत - स्त्रीलिंग
बच्चा - पुंलिंग
आदमी-पुंलिंग
दादी - स्त्रीलिंग
राजा - पुंलिंग
५.
नीचे लिखे गये शब्दों के विलोम शब्द लिखिए ।
पाप-पुण्य
दुःख-सुख
निद्रा - प्रशंसा
अर्थ - अनर्थ
महा - नहीन
६. नीचे दिये गये शब्दों के दो-दो पर्यायवाची शब्द लिखिए ।
उ काम - कर्म, कार्य
दुःख-दर्द, कष्ट
सुख - आराम, चैन
हित - भलाई, अच्छाई
७. नीचे दिये गये शब्दों को लेकर वाक्य बनाइए ।
पाप - पाप से डरो।
ध्यान - भगवान का ध्यान करो।
महान • मेरे माता-पिता महान हैं।
संताप - बुरा काम करोगे तो मन में संताप होगा ।
सम्मान - बड़ों का सम्मान करो ।
अनुशीलनी वहिर्भूत अतिरिक्त प्रश्न और उत्तर
नीचे दिये गये प्रश्नों के उत्तर दीजिए ।
१. पुण्य कर्म करने से क्या मिलता है ?
उ - पुण्य कर्म करने से सम्मान मिलता है।
२. दूसरों को दुःख देना कैसा काम है ?
उ -दूसरों को दुःख देना पाप काम है।
३. क्या सुखकर होता है ?
उ - पुण्य सुखकर होता है ।
४. कौन-सा काम पाप होता है ?
उ - -दूसरों को दुःख और कष्ट देना पाप होता है।
५. सबका हित करना कैसा काम है ?
उ - सबके हित करना पुण्य काम है ।
६. निर्देश अनुसार उत्तर दीजिए-
(क) समान अर्थवाले शब्द लिखिए- सन्ताप, निज, सम्मान, अनर्थ, दूजा
उ- सन्ताप - दुःख
निज - अपना
सम्मान - आदर
अनर्थ - नुकसान
दूजा - दूसरा
-
(ख) लिंग बदलिए औरत, बच्चा, रानी मर्द
उ-
बच्चा - बच्ची
रानी - राजा
No comments:
Post a Comment