Saraswati Shishu Vidya Mandir CLASS 5 HINDI CHAPTER -3 JAISA RAJA WAISI PRAJA QUESTION ANSWER |SSVM 'जैसा राजा वैसी प्रजा' Prasana Utar | Swaraswati Shisu Vidya Mandir Class 5 Hindi Chapter 3 Jaisa Raja Waisi Praja Question Answer.
Jaisa Raja Waisi Praja Question Answer
जैसा राजा वैसी प्रजा
शब्दार्थ :
प्रजावत्सल - प्रजा की भलाई चाहनेवाला
कोशिश - चेष्टा
ईमानदारी - सच्चाई
आँख उठाना - शत्रु भाव से देखना
अवगुण-दोष
कडवा - कटु
भाँति - तरह
वातावरण - रहस्य
तराई - रहस्य
राज - रहस्य
अभ्यास प्रश्नोत्तर
१. नीचे दिये गये प्रश्नों के उत्तर दीजिए ।
(क) पांचाल देश के राजा कौन थे ?
उ - पांचाल देश के राजा चंद्रसेन थे ।
(ख) राजा कैसे राज-काज चलाते थे ?
उ - राजा प्रजावत्सल थे और अपने राज्य में सबके साथ न्याय करते थे । वे गुणी और विद्वान लोगों का सम्मान करते थे । वे धर्म और न्याय के साथ राज-काज चलाति थे
(ग) एक दिन राजा के मन में क्या विचार आया ?
उ - एक दिन राजा के मन में यह विचार आया कि मेरे गुण सभी गाते हैं परंतु मेरे अवगुण कोई नहीं बताता । यदि मुझे कोई मेरे अबगुण बताए तो मैं उनके दूर करने का प्रयास करूँ ।
(घ) राजा ने ऋषि से क्या प्रश्न पूछा ?
उ - राजा ने ऋषि से यह प्रश्न पूछा “आपके आश्रम के फल इतने मीठे और स्वादिष्ट कैसे. हैं ?”
(ङ) ऋषि ने राजा को क्या उत्तर दिया ?
उ - ऋषि ने राजा को उत्तर देते हुए कहा, "हमारे राजा इस समय न्याय और धर्म के अनुसार राज करते हैं । उनके पुण्य के प्रभाव से ये फल इतने स्वादिष्ट हैं ।"
२. इस कहानी में निम्नलिखित वाक्य किसने किससे कहे हैं ।
(क) आपके आश्रम के ये फल इतने मीठे और स्वादिष्ट कैसे हुए हैं ?
उ - राजा ने ऋषि से ।
(ख) हमारे राजा इस समय न्वाय और धर्म के अनुसार राज करते हैं ।
उ- ऋषि ने राजा से ।
(ग) इस समय हमारे राजा धर्म और न्याय के अनुसार राज-काज नहीं चला रहे हैं।
उ - ऋषि ने राजा से ।
3 सही शब्द छाँटकर खाली स्थान भरिए (शान्त, फल, राजा, चन्द्रसेन, गुणी, और विद्वान)
(क) पांचाल प्रदेश के राजा का नाम.....था ।
उ - चंद्रसेन
(ख) राजा चन्द्रसेन सदा...........लोगों का सम्मान करते थे ।
उ - गुणी और विद्वान
(ग) वह स्थान बड़ा ही सुन्दर और......... था ।
उ - शांत
(घ) ऋषि को .........ने प्रणाम किया ।
उ - राजा
(ङ) ऋषि ने राजा को खाने के लिए कुछ..........दिये ।
उ - फल
४. भाषा अध्ययन
नीचे दिये गये वाक्यों को सही करके लिखिए ।
(क) बुद्धिमान थे वे बहुत और प्रजावत्सल ।
उ - वे बहुत बुद्धिमान और प्रजावत्सल थे ।
(ख) राजा सम्मान करते थे गुणी लोगों का विद्वान सदा और ।
उ - राजा सदा गुणी और विद्वान लोगों का सम्मान करते थे ।
(ग) एक दिन मन में एक राजा के आया विचार |
उ - एक दिन राजा के मन में एक विचार आया ।
(घ) ऋषि को आश्रम में प्रणाम किया राजा ने पहुँचकर ।
उ - राजा ने आश्रम में पहुँचकर ऋषि को प्रणाम किया ।
(ङ) इस समय राजा हमारे अनुसार न्याय और धर्म के राज करते हैं।
उ- हमारे राजा इस समय न्याय और धर्म के अनुसार राज करते हैं ।
५.
नीचे दिये गये शब्दों को लेकर वाक्य बनाइए । भूख, बुद्धिमान, राजमहल, विचार, आश्रम
उ भूख- मुझे भूख लग रही है।
बुद्धिमान -रॉकी एक बुद्धिमान बालक है ।
राजमहल - राजा का राजमहल बड़ा सुंदर था ।
विचार- हमारे विचार शुद्ध होने चाहिए ।
आश्रम- राजा सीधे आश्रम चले गए ।
6. अशुद्ध शब्दों को शुद्ध कीजिए । प्रसंशा, आस्रम, प्रदेस, पुन्य, ऋषी
उ - प्रसंशा प्रशंसा
आस्रम - आश्रम
प्रदेस -प्रदेश
पुन्य -पुण्य
ऋषी-ऋषि
No comments:
Post a Comment