Mehersir.in Saraswati Shishu Vidya Mandir Jagadish Chandra Basu Question Answers SSVM Class 5 Hindi Chapter 6 Jagadish Chandra Basu Question Answer | Hindi Chapter 6 Jagadish Chandra Basu Question Answer | Jagadish Chandra Basu Question Answer Hindi Class 5 | Saraswati Shishu Vidya Mandir Jagadish Chandra Basu Question Answers | Saraswati Shishu Mandir Class 5 Hindi Jagadish Chandra Basu Question Answers .
Jagadish Chandra Basu Question Answer
शब्दार्थ
प्रान्त - प्रदेश
अध्ययन - पढ़ना
स्नातक- बी.ए.
निर्माण बनाना
गुलामी पराधीन
वनस्पति - पेड़-पौधे
मनुष्य मानव
खेद - दुःख
प्रवृत्ति - प्रकृति
अभ्यास प्रश्नोत्तर
१. नीचे दिये गये प्रश्नों के उत्तर दीजिए ।
(क) जगदीशचन्द्र बसु का जन्म कब और कहाँ हुआ था ?
उ - जगदीशचंद्र बसु का जन्म बंगाल प्रांत में ढाका जिले के विश्रामपुर के पास राढ़ीखाल गाँव में ३० नवंबर १८५८ को हुआ था ।
(ख) उनके पिता क्या काम करते थे ?
उ- उनके पिता एक उच्च पदाधिकारी व्यक्ति थे ।
(ग) उनकी प्रारम्भिक शिक्षा कहाँ पर हुई ?
उ- उनकी प्रारम्भिक शिक्षा ग्रामीण पाठशाला में हुई थी ।
(घ) वे उच्च शिक्षा के लिए कहाँ गये थे?
उ - वे उच्च शिक्षा के लिए इंग्लैड़ गये थे।
(ङ) किसको बेतार का जन्मदाता कहना चाहिए ?
उ - जगदीशचंद्र बसु को बेतार का जन्मदाता कहना चाहिए ।
(च) जगदीशचन्द्र बसु ने वनस्पति शास्त्र के बारे में क्या कहा था ?
उ - जगदीशचन्द्र बसु ने वनस्पति शास्त्र के बारे मै कहा था कि पेड़-पौधों में भी जीवन हैं। पेड़-पौधों में खाना-पीना, जगना-सोना, सर्दी-गर्मी आदि की अनुभूति मनुष्य की ही भाँति होती है ।
(छ) उन्होंने किस प्रकार का यन्त्र आविष्कार किया था ?
उ- उन्होंने वनस्पति में होने वाली क्रिया अथवा प्रतिक्रिया को स्पष्ट रूप से अंकित कर लेने वाला यंत्र का आविष्कार किया था ।
२. सही वाक्य पर तथा गलत पर x का चिह्न लगाइए ।
(क) बसु का जन्म ३० नवम्बर १८५८ को हुआ था ।
उ - RIGHT
(ख) उनका जन्म बंगाल प्रान्त में हुआ था।
उ - RIGHT
(ग) उनके पिता उनकी शिक्षा-दीक्षा पर विशेष ध्यान नहीं देते थे ।
उ - (x)
(घ) उन्होंने सेंट जेवियर्स कालेज से स्नातक पूरा नहीं किया था ।
उ - (x)
(ङ) वे रसायन शास्त्र के महान वैज्ञानिक थे ।
3- (x)
(च) उनकी मृत्यु २५ नवम्बर १९४० को हो गई थी ।
3- (x)
भाषा अध्ययन
३. पाठ के प्रथम अनुच्छेद में आये संज्ञा शब्दों को छाँटकर लिखिए ।
उ - जगदीशचन्द्र बसु, वैज्ञानिक, बंगाल, ढाका, विश्रामपुर, रादीखाल, गाँव, भगवानचन्द्र बसु ।
४. नीचे दिये गये शब्दों को शुद्ध करके लिखिए ।
व्यबहार पदाधीकारि बनस्पति प्रतिक्रीया
उ - व्यबहार- व्यवहार
पदाधीकारि- पदाधिकारी
बनस्पति- वनस्पति
प्रतिक्रीया - प्रतिक्रिया
५. नीचे दिये गये शब्दों से वाक्य बनाइए ।
उ
प्रान्त - मैं ओड़िशा प्रांत का रहने वाला हूँ ।
वैज्ञानिक - भारत में वैज्ञानिकों की कमी नहीं है । पौधे - पेड़-पौधों में जीवन होता है ।
अनुभूति - अपनी अनुभूति दूसरों के साथ बाँटों ।
सरकार- मेरा पिता एक सरकारी कर्मचारी है ।
६. निम्न प्रश्नों के उत्तर लिखिए ।
(क) काल किसे कहते हैं ?
उ - क्रिया के जिस रूप से काम के होने के समय का बोध हो उसे काल कहते हैं ।
(ख) काल कितने प्रकार के होते हैं ?
उ - काल तीन प्रकार के होते हैं ?
(ग) वर्तमान काल के पाँच उदाहरण दीजिए ।
3- (1) रॉकी खेलता है ।
(ii) जैकी पढ़ता है।
(iii) सत्यजीत लिखता है ।
(iv) वर्षा आ रही है ।
(v) फूल खिलते हैं।
No comments:
Post a Comment