Mehersir.in SSVM CLASS 5 HINDI TIRUVALLUVAR QUESTION ANSWER. Class 5 Hindi Thiruvalluvar Question Answer | 5th class Hindi Saraswati Shishu Vidya Mandir tiruvalluvar | SSVM | Saraswati Shishu Vidya Mandir.
Thiruvalluvar Question Answer
शब्दार्थ
वल्लुवर - जुलाहा
कल्याण-हित
संकट - विपत्ति
दुर्भावना - बुरी भावना
आतिथ्य - अतिथि सत्कार
गद्गद् - खुश होना
कुरला - छोटा
अलौकिक - आश्चर्य (थाइप)
प्रतिभा के धनी - गुणवाले (जूबा थान)
अभ्यास प्रश्नोत्तर
१. नीचे दिये गये प्रश्नों के उत्तर दीजिए ।
(क) दक्षिण भारत के महान कवि का नाम क्या है ?
उ - दक्षिण भारत के महान कवि का नाम तिरुवल्लुवर हैं ।
(ख) तिरुवल्लुवर का लालन-पालन किसने किया था ?
उ -तिरुवल्लुवर का लालन-पालन एक निःसंतान जुलाहे दंपत्ति ने किया था ।
(ग) कौन संकट में पड़ा था ?
उ - मागा शहाय नामक एक धनवान व्यक्ति बड़े संकट में पड़ा था ।
(घ) संन्यासी ने तिरुवल्लुवर से क्या पूछा ?
उ- संन्यासी ने तिरुवल्लुवर से पूछा, “आपकी दृष्टि से गृहस्थका जीवन श्रेष्ठ है या संन्यासी का ?"
(ङ) तिरुवल्लुवर ने संन्यासी को क्या उत्तर दिया ?
उ -
तिरुवल्लुवर ने संन्यासी को उत्तर देता हुए कहा- आप हमारा आतिथ्य स्वीकार कर स्वयं अनुभव कर लीजिए ।
२. नीचे दिये गये वाक्यों के खाली स्थान भरिए । लोगों, तिरुवल्लुवर, अन्न, जुलाहे,तिरुवल्लुवर,
(क) दक्षिण भारत में संत............जन्म हुआ था ।
उ - तिरुवल्लुवर
(ख) तिरुवल्लुवर जाति के.............. थे ।
उ - जुलाहे
(ग) तिरुवल्लुवर ने संसार के...........के बीच में रहना पसन्द किया ।
उ-लोगों
(घ) लोग............. को तमिल भाषा का वेद मानते हैं ।
उ - तिरुक्कुरल
No comments:
Post a Comment