Saraswati Shishu Vidya Mandir CLASS 5 HINDI SWAMI VIVEKANANDA ODIA MEDIUM QUESTION ANSWER | Class 5 Hindi Swami Vivekananda with question answers Saraswati Hindi Bhasa Sopan Bhag-4 SSVM | Question Answer Swami Vivekanand Chapter 2 of class 5 . saraswati shishu mandir class 5 hindi books question answer Saraswati Shishu Mandir Question Answers.
Chapter 2 Swami Vivekanand Question Answer
शब्दार्थ
होनहार- मेधावी
रूचि - पसंद
तैराकी - संतरण करना
सदैव – हमेशा, सर्वदा
ईश्वर - भगवान
गडगडाहट - जोर से गड़गड़ की आवाज
उपेक्षित - अवहेलित
अभ्यास प्रश्नोत्तर
१. नीचे दिये गये प्रश्नों के उत्तर दीजिए ।
(क) स्वामी विवेकानन्द जी के बचपन का क्या नाम था ?
उ- स्वामी विवेकानंदजी के बचपन का नाम नरेन्द्र था ।
(ख) नरेन्द्र बचपन से किस विषय में रुचि लेते थे ?
उ - नरेन्द्र बचपन से ही विज्ञान और धर्म में विशेष रुचि लेते थे ।
(ग) स्वामी विवेकानन्द के पिता और माता का नाम क्या था ?
उ- स्वामी विवेकानंद के पिता का नाम विश्वनाथ दत्त तथा माता का नाम भुवनेश्वरी देवी था ।
(घ) स्वामी विवेकानन्द का जन्म कब हुआ था ?
उ- स्वामी विवेकानंद का जन्म १२ फरवरी १८६३ ईस्वी को हुआ था ।
(ङ) विवेकानन्द जी ने रामकृष्ण से क्या प्रश्न पूछा था ?
उ -विवेकानंदजी ने रामकृष्ण से यह प्रश्न पूछा- "क्या आपने ईश्वर को देखा है ? वे क्या करते हैं और कहाँ रहते हैं ?”
(च) स्वामी जी ने शिकागो धर्म सम्मेलन में आम आदमी को क्या कहकर सम्बोधित किया था ?
उ - स्वामीजी ने शिकागो धर्म सम्मेलन में आम आदमी को 'अमेरिकावासी मेरे भाइयो और बहनो' कहकर संबोधित किया था ।
२. सही वाक्य पर तथा गलत पर x का चिह्नलगाइए ।
(क) विवेकानन्द जी के बचपन का नाम देवेन्द्र था ।
उ- (x)
(ख) उनकी माता का नाम भुवनमोहिनी देवी था ।
3- (x)
(ग) नरेन्द्र का जन्म १२ फरवरी १८६३ में हुआ था ।
उ - Right
(घ) स्वामी जी का मत था कि शिक्षा में पुस्तकीय ज्ञान की अपेक्षा चरित्र पर विशेष बल देना चाहिए
3- (V)
(ङ) विवेकानन्द जी ने कहा था- गरीबों की सेवा करनी चाहिए ।
3- (√)
(च) विवेकानन्द ने जयकृष्ण मिशन की स्थापना की थी।
3- (x)
3 रिक्त स्थानों में सही शब्द भरिए ।
(तैराकी, अलौकिक, शिकागो, कोलकाता, ईश्वर)
(क) नरेन्द्र कुश्ती, घुड़दौड़, खेलकूद व ..............में 'कुशल थे-
उ - तैराकी
(ख) नरेन्द्र ने बचपन से ही अपनी............ प्रतिभा का परिचय दिया था ।
उ - अलौकिक
(ग) ...........में विवेकानन्द जी ने रामकृष्ण मिशन की स्थापना की थी ।
उ- कोलकाता
(घ) नरेन्द्र सभी धर्म गुरुओं से पूछते थे- "क्या आपने ................. . काा देखा है ?"
उ- ईश्वर
(ङ) अमेरिका के .......................शहर में विश्वधर्म सम्मेलन का आयोजन किया गया था ।
उ- शिकागो
भाषा अध्ययन -
४. विलोम शब्द लिखिए ।
उ- जन्म - · मृत्यु,
पिता -माता,
अन्त - आरंभ,
प्रश्न - उत्तर
बहुत - कम ।
५. वाक्य बनाइए ।
उ- ईश्वर - ईश्वर पर विश्वास रखो ।
जवाब- मुझे जवाब चाहिए ।
उद्देश्य - हर काम किसी उद्देश्य के साथ करना चाहिए ।
वापस तुम यहाँ से वापस लौट जाओ।
समाधि - झाँसी में रानी की समाधि हैं।
-
संज्ञा की परिभाषा क्या है ? "जो शब्द किसी व्यक्ति, वस्तु वा स्थान के नाम होते हैं उन्हें व्याकरण में संज्ञा कहते हैं।"
५. संज्ञा शब्दों के नीचे रेखा खींचिए ।
(क) नरेन्द्र एक बुद्धिमान लड़का था ।
उ - नरेन्द्र एक बुद्धिमान लड़का था ।
(ख) गंगा नदी हिमालय से निकली है।
उ -गंगा नदी हिमालय से निकली है।
(ग) रामकृष्ण परमहंस विवेकानन्द के गुरु थे ।
उ - रामकृष्ण परमहंस विवेकानन्द के गुरु थे ।
(घ) रवीन्द्रनाथ ठाकुर विश्व कवि थे ।
उ -- रवीन्द्रनाथ ठाकुर विश्व कवि थे ।
(ङ) सड़क पक्की हो गई ।
उ - सड़क पक्की हो गई ।
(च) बिजली चमकने लगी ।
उ - बिजली चमकने लगी ।
अनुशीलनी वहिर्भूत अतिरिक्त प्रश्न और उत्तर
नीचे दिये गये प्रश्नों के उत्तर दीजिए ।
१. स्वामीजी ने अपने भाषण में क्या कहा ?
उ- स्वामीजी ने अपने भाषण में कहा कि सब धर्मों का स्रोत एक ही है । हम सभी भाईबहन एक सूत्र में बंधे हुए हैं ।
२. विवेकानन्द जी के गुरू का नाम क्या था ?
उ - विवेकानन्द जी के गुरू का नाम स्वामी रामकृष्ण परमहंस था ।
३. रामकृष्ण परमहंस जी ने विवेकानन्द जी से क्या उत्तर दिया ?
उ -रामकृष्ण परमहंस जी ने विवेकानन्द जी से उत्तर दिया, "हाँ, मैने देखा है, तुम्हें भी ईश्वर दर्शन करा सकता हूँ ।"
४. विवेकानन्द अपने गुरु को बहुत परखने के बाद क्या किये ?
उ - विवेकानन्द अपने गुरु को बहुत परखने के बाद वे अपना घर त्याग कर उनके शिष्य बन गये ।
५. रवीन्द्रनाथ ठाकुर ने क्या कहा था ?
उ- रवीन्द्रनाथ ठाकुर ने कहा था - यदि कोई भारत को समझना चाहता हो तो उसे विवेकानन्द को समझना चाहिए ।
६. विवेकानन्द ने बचपन से कैसे अलौकिक प्रतिभा का परिचय दिया था ?
उ - विवेकानन्द बचपन से ही बहुत होनहार थे । वे कुश्ती, घुड़दौड़, खेलकूद व तैराकी में कुशल थे, बचपन से ही उन्होंने अपनी अलौकिक प्रतिभा का परिचय दिया था ।
७. निर्देश अनुसार उत्तर दीजिए-
(क) वचन बदलिए -
गरीब, बालक, भूखा, उपेक्षित, जाति
उ- गरीब- गरीब
बालक- बालक
भूखा भूखे
उपेक्षित -उपेक्षित
जाति -जातियाँ
-
(ख) पर्यायवाची शब्द लिखिए-
सदैव, जवाब, होनहार, रूचि, उपेक्षित
उ- सदैव -हमेशा
जवाब -उत्तर
होनहार - मेधावी
रूचि- पसंद
उपेक्षित- अवहेलित
No comments:
Post a Comment